पालिकाध्यक्ष ने फीता काटकर किया लैब का शुभारंभ

कायमगंज, समृद्धि न्यूज। कोतवाली क्षेत्र मोहल्ला नई बस्ती रोड पर रईस प्लाजा मार्केट में पैथ काइंड लैब का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर शरद गंगवार ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि इस लैब के खुलने से क्षेत्रीय लोगों को काफी राहत मिलेगी। साथ ही यह रिपोर्ट विश्वसनीय रिपोर्ट देती है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को लैब का शुभारंभ करते हुए पालिकाध्यक्ष ने कहा कि यह लैब सबसे जल्दी रिपोर्ट देती है और एन.ए.बी.आई. मान्यता प्राप्त है। घर से सैंपल लेने की उचित व्यवस्था भी है। साथ ही तीन चेकअप में से एक चेकअप फ्री कैल्शियम शुगर अथवा कोलेस्ट्रॉल पूरी बॉडी का चेकअप मात्र 899 में ऑफर के साथ किया जाएगा, जबकि यह चेकअप 2800 में होता है। सभी प्रकार के चेकअपों पर छूट दी जाएगी। आज लैब का शुभारंभ होते ही दर्जनों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर चेकअप करवाये। इनमें कई लोगों के चेकअप फ्री भी किये गये। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष अली कायम, मंडल उपाध्यक्ष रागिव हुसैन, प्रोपाइटर मोहम्मद सलमान, लोक शक्ति के मुनेश कुमार, जिला संरक्षक अतीक अहमद खान, आसिफ खान आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *