कायमगंज, समृद्धि न्यूज। विकास खण्ड कायमगंज की ग्राम पंचायत रौकरी निवासी भूप सिंह शाक्य ने पुलिस को दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा है कि मंगलवार को उनकी ुपुत्रियां संगीता व आरती उनको बंटवारे में मिली एक विस्वा जमीन पर कंडे पाथ रही थीं। उक्त जमीन पर उनके भाई अनिल, लटूरी, जयवीर, आशाराम उस कब्जा किये हैं। उसी दौरान हमारे भाई आये और कंडे पाथने का विरोध करते हुए मेरी पुत्रियों को लात-घूसों व लाठी-डंडों से मारने पीटने लगे। वहीं दूसरी ओर से आशाराम पुत्र लाखन सिंह ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि उसके पिता ने हम चार भाई अनिल, लटूरी सिंह, जयवीर, भूप सिंह को जमीन का बटवारा कर एक-एक विस्वा जमीन दे दी है। जो की हम तीनों भाइयों की जमीन को मेरा भाई भूप सिंह, भाभी राजवती, भतीजे अंशुल, अभी, भतीजी संगीता, रिंकी ने कन्डे पाथकर उस जमीन पर कब्जा कर लिया। आज जब हमने कन्डे पाथने से मना किया तो उक्त लोग आशाराम के साथ मारपीट करने लगे। पति को पिटता देख बीच बचाव के लिए आई पत्नी कमला देवी, भाई अनिल तथा छोटे भाई की बहू गिरजा देवी पत्नी लटूरी सिंह को भी उक्त लोगों ने लात-घूसों व लाठी-डन्डों से मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से प्रार्थना पत्र के आधार पर छ: लोगों का मेडीकल परीक्षण करवाया।