उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख को घोषणा हो गई है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मिल्कीपुर में 5 फरवरी को चुनाव होंगे. नतीजों का ऐलान 8 फरवरी को होगा. 2022 के विधानसभा चुनाव में आयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर समाजवादी पार्टी के टिकट पर अवधेश प्रसाद ने जीत दर्ज की थी. वहीं 2024 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान अवधेश प्रसाद फैजाबाद सीट से सांसद चुन लिए गए. अवधेश प्रसाद के सांसद चुने जाने के बाद ये सीट रिक्त हो गई.
6 महीने से रिक्त है सीट
13 जून, 2024 को अवधेश प्रसाद ने विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दिया था. 12 दिसंबर को उनके त्यागपत्र के छह माह पूरे हो गए थे. बीजेपी के लिए मिल्कीपुर सीट का उपचुनाव प्रतिष्ठा का सवाल बन चुका है.