कैबिनेट बैठक: अग्निवीरों को मिलेगा 20 प्रतिशत आरक्षण, 10 प्रस्तावों पर लगी मुहर

लखनऊ, समृद्धि न्यूज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट बैठक ली। ये बैठक मंगलवार सुबह 11 बजे हुई। कैबिनेट बैठक में योगी सरकार ने अग्निवीरों को बड़ी सौगात दी है। अग्निवीरों को पुलिस भर्ती में 20 प्रतिशत का आरक्षण दिए जाने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई है।
जानकारी के मुताबिक, यूपी में अब धार्मिक स्थलों और पर्यटन केंद्रों पर होमस्टे की सुविधा मिलेगी। कैबिनेट में इसे मंजूरी दे दी गई। इसके अलावा पूर्व अग्निवीरों को यूपी पुलिस भर्ती में 20 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में 11 में से 10 प्रस्तावों को स्वीकृति दे दी गई।
सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत करने के लिए अन्नापूर्णा भवनों का निर्माण अब राजकोषीय बचत से कराया जा सकेगा। इसके लिए लाए गए प्रस्ताव को कैबिनेट की हरी झंडी मिल गई है। अब मनरेगा के अलावा राज्य वित्त आयोग, सांसद निधि, विधायक निधि, पूर्वांचल विकास निधि, बुंदेलखंड विकास निधि और अन्य किसी राज्य या केंद्र सरकार की योजना जिसमें इनका निर्माण हो सकता है के माध्यम से इन भवनों का निर्माण कराया जा सकेगा।
बीएंडबी और होमस्टे नीति-2025 के अनुसार, धार्मिक और पर्यटन स्थलों में कोई भी व्यक्ति अपने 1 से 6 कमरों तक की इकाई को होमस्टे के रूप में रजिस्टर करा सकता है। इसके तहत, अधिकतम 12 बेड की अनुमति होगी, कोई भी पर्यटक लगातार 7 दिन तक इस सुविधा का लाभ उठाते हुए यहां ठहर सकता है, इससे अधिक ठहरने की स्थिति में रिन्यूअल की भी व्यवस्था होगी, अनुमति की प्रक्रिया जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की अगुवाई वाली कमेटी के माध्यम से पूरी की जाएगी।
वित्त और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में होमस्टे इकाइयों के लिए 500 से 750 रुपये तक का नाममात्र शुल्क लिया जाएगा। वहीं, शहरी या सिल्वर श्रेणी के होमस्टे के लिए 2000 रुपये का आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जीवंत सांस्कृतिक विरासत और ऐतिहासिक महत्व वाले स्थलों के कारण यह राज्य विदेशी और घरेलू पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है। राज्य में पहले ऐसी कोई नीति न होने के कारण होमस्टे संचालकों को केंद्र सरकार के निधि प्लस पोर्टल पर पंजीकरण कराना पड़ता था। अब राज्य सरकार की इस नई नीति के तहत वे स्थानीय निकायों की अनापत्ति लेकर सरल प्रक्रिया से पंजीकरण कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *