समृद्धि न्यूज। फिरोजाबाद जिले में एक क्रिकेट मैच खेलने के दौरान एक 12 साल के किशोर की मौत हो गई है। मैच के दौरान क्रिकेट बॉल उसके सीने में लग गई। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस पूरी घटना की जानकारी दी है। पुलिस के मुताबिक, मैच में हादसे के वक्त किशोर बल्लेबाजी कर रहा था। परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और तोडफ़ोड़ भी की गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया। घटना टूंडला शहर की एक निजी एकेडमी में सोमवार शाम की है।
जानकारी के मुताबिक, फिरोजाबाद जिले के टूंडला शहर में फ्यूचर क्रिकेट अकादमी है। सोमवार शाम को वहां क्रिकेट मैच खेला जा रहा था। इसमें नारखी थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी रंछोर निवासी 12 वर्षीय अंश पुत्र सुरेंद्र सिंह भी क्रिकेट मैच खेल रहा था। सोमवार शाम फाइनल मैच खेला जा रहा था और अंश 4 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहा था। इसी दौरान तेज गेंदबाज की बॉल आकर सीधे उसे सीने पर लगी। अंश वहीं गश खाकर गिर गया और तड़पने लगा। क्रिकेट अकादमी के संचालक बच्चे को लेकर तत्काल एफएच मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंच गये। इकलौते बेटे की मौत की सूचना पर परिजन व्याकुल हो गए और अस्पताल में हंगामा करने करने लगे। उनके साथ आए लोगों ने मेडिकल कॉलेज में तोडफोड़ शुरू कर दी। सूचना पर पुलिस पहुंची और किसी तरह से परिजनों को समझाकर शांत कराया। देर रात तक अस्पताल में बवाल चलता रहा और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। पुलिस ने कहा है कि इस मामले में शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।