वहां खड़ी एक अन्य कार व मोटर साइकिल क्षतिग्रस्त
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को लिया हिरासत में
अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। शराबी कार चालक गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो बैठा। जिससे कार दुकान के बाहर बरामदे में खड़ी एक अन्य कार से जा टकरायी। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गयी। साथ ही वहां खड़ी मोटर साइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गयी। सूचना पाकर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने दोनों युवकों को दौड़ाकर पकड़ लिया और थाने ले गयी।
जानकारी के अनुसार राजेपुर कस्बा में अंग्रेजी शराब की दुकान के पास रमेश गुप्ता पुत्र गंगादीन की दुकान है। दुकान के बरामदे में उनकी कार खड़ी थी। राजीव पुत्र अशोक निवासी महेशपुर जो उन्हीं दुकानों में दुकान किये हैं। उनकी भी मोटर साइकिल खड़ी थी। वहीं शराब के नशे में मनोज शर्मा व उसका साथी मनुष्य सक्सेना कार से आये और कार को दुकान की तरफ बढ़ा दिया। जिससे वहां पहले से खड़ी कार से जा टकरायी। जिससे कार व वहीं खड़ी मोटर साइकिल क्षतिग्रस्त हो गयी और दुकानदार का शटर भी टूट गया। घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गयी। सूचना पाते ही मौके पर थाना पुलिस पहुंची। पुलिस को देखकर मौके से दोनों युवक भागने लगे। पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया तथा पुलिस थाने लेकर चली गई। थाना अध्यक्ष ने बताया है की तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
कार सवार शराबियों ने कार को दुकान में घुसेड़ा
