विभिन्न विभागों की आयीं 24 शिकायतें, 02 का मौके पर हुआ निस्तारण
अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। तहसील सभागार में शनिवार को शासन की मंशा के अनुरूप संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता उप जिला अधिकारी अतुल कुमार सिंह के द्वारा की गई। समाधान दिवस पर पहुंचे अधिकारियों के द्वारा जनता की समस्याओं को सुना गया। समाधान दिवस के दौरान कुल 24 शिकायतें प्राप्त हुईं। जिसमें राजस्व विभाग की 9 शिकायतें, पुलिस विभाग की 5, विकास विभाग की 3, विद्युत विभाग की 3, चकबंदी विभाग से 1 व अन्य 3 शिकायतें आईं। जिसमें से 2 का मौके पर निस्तारण किया गया। जिसमें गांधी निवासी प्रभात सोमवंशी बताया की दबंगों के द्वारा खाद के गड्ढों पर निर्माण किया जा रहा है। जिसको रुकवाया जाए, रंजीत कुमार निवासी कड़हर ने शिकायत की लेखपाल की सह पर दबंग तालाब पर कब्जा कर रहे हैं। जिसको अतिक्रमण मुक्त कराया जाय, करनपुर घाट निवासी राजीव ने चक मार्ग खुलवाए जाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया, टिंकू पुत्र चंपत निवासी दहेलिया ने समाधान दिवस पर प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसके साथ एक वर्ष पहले मारपीट हुई थी। जिसकी विवेचना आज भी थाना राजेपुर में लंबित है। कई बार कहे जाने के बाद भी चार्जसीट नहीं लगाई गई। जिससे पीडि़त परेशान है। सुंदरपुर निवासी पीडि़त शिकायत लेकर आया, तो क्षेत्रीय लेखपाल सुभाष को उप जिलाधिकारी ने बुलाया। इस दौरान लेखपाल जींस पहनकर पहुंचा। जिस पर एसडीएम ने जमकर हडक़ाया तथा विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस मौके पर उप जिला अधिकारी अतुल कुमार सिंह, तहसीलदार कर्मवीर सिंह, खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार जायसवाल, खंड शिक्षा अधिकारी डॉ0 प्रमित राजपूत, पूर्ति निरीक्षक अमित चौधरी समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन
