पीडि़त की शिकायत पर नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
कंपिल, समृद्धि न्यूज। केयर टेकर ने अन्य साथियों के साथ मिलकर फर्जी आधार कार्ड व दूसरे का फोटो लगाकर सुनियोजित तरीके से किसान की जमीन बेंच दी। जमीन का क्रय करने पहुँचे किसान को जमीन दूसरे के नाम दर्ज मिली। किसान ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने षड्यंत्र के तहत 9 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पंजाब प्रदेश के जिला गुरदासपुर की तहसील डेरा बाबा नानक के ग्राम तलवंडी रामा निवासी बलजीन्दर ने 23 मार्च 2013 को कंपिल क्षेत्र के गाँव बौरा निवासी ग्रामीण से 2.14 हेक्टयर जमीन खरीदी थी। जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर उपाध्याय नगर वार्ड नंबर 9 निवासी गुरमीत सिंह को जमीन की रखवाली के लिए रख लिया था। गुरुमीत सिंह ने बाढ़ राहत रूपये को खाते में डलवाने हेतु जानकारी ले ली। बलजीन्दर जब तहसील कायमगंज में जमीन विक्रय करने पहुंचा तो उसे मालूम पड़ा। की उसकी जमीन शांति देवी के नाम पर दर्ज हो चुकी है। पीडि़त ने एसपी को तहरीर दी। एसपी के आदेश पर क्षेत्र के गाँव निवासी शांति देवी, थाना शमशाबाद के गाँव हसनापुर निवासी गौतम राजपूत, गाँव जोगपुर निवासी अशोक कुमार, कायमगंज तहसील के वकील अरुण कुमार, जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर उपाध्याय, नगर के वार्ड नंबर 9 निवासी गुरमीत सिंह, भूपेंद्र सिंह, जनपद एटा के थाना अलीगंज निवासी राजपाल सिंह, प्रमोल कुमार, क्षेत्र के गाँव टपुआ चौड़ेरा निवासी बलवीर सिंह के खिलाफ षड्यंत्र के तहत फर्जी बैनामा करने में एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया। एसओ विश्वनाथ आर्या ने बताया मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।