फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। शीतलहर के चलते शासन से नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद करने के आदेश जारी किये हैं, लेकिन प्राइवेट स्कूल संचालक शासन के आदेश को धता बताकर स्कूल खोल रहे हैं। ऐसे में छोटे-छोटे बच्चे ठिठुरते हुए स्कूल पहुंच रहे हैं। वहीं प्रशासन भी ऐसे स्कूलों पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है।
जानकारी के अनुसार कानपुर-फतेहगढ़ रोड याकूतगंज में स्थित विद्यालय डॉ0 बी.पी. अग्रवाल शिक्षा निकेतन विद्यालय शीतलहर में भी खुल रहा है। जिससे टैक्सी से छोटे-छोटे बच्चे स्कूल जा रहे हैं। जबकि शासन के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के कक्षा 1 से लेकर 8 तक सभी विद्यालय 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक बंद हैं। इसके बावजूद विद्यालय संचालक शासन के नियमों की धज्जियां उड़ाकर विद्यालय खोल रहे हैं। किसी ने बच्चों का टैक्सी से विद्यालय जाते हुए वीडियो भी वायरल कर दिया है। स्कूली बच्चों के गार्जियन ने बताया कि भीषण सर्दी में स्कूल प्रबंधक से शासन के निर्देश को लेकर जब बात की तो उन्होंने स्कूल अपनी मर्जी से चलाने को कहा। वहीं जिला प्रशासन पूरे मामले से अंजान बना हुआ है।