फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पांचाल घाट पुल पर देर शाम जाम लग गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस के जाम खुलवाने में पसीने छूट गये।
जानकारी के अनुसार थाना कादरीगेट अंतर्गत पांचाल घाट पर शुक्रवार को देर शाम काफी लंबा जाम लग गया। इस दौरान कई एंबूलेंस भी जाम में फंसी रहीं। सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस सत्येन्द्र कुमार व कादरीगेट थानाध्यक्ष आमोदद कुमार तथा पांचाल घाट चौकी इंचार्ज मोहित मिश्रा मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवा पाया। जाम खुलवाने में पुलिस के पसीने छूट गये। जाम के दौरान दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गयीं। जिससे लोग परेशान हो गये। जाम खुलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली और अपने-अपने गंतव्य को रवाना हुए।