हलिया (मिर्ज़ापुर): स्थानीय थाना क्षेत्र क़े सरहरा बरडीहा गांव निवासी प्रभु नाथ कोरी ने थाने में तहरीर देकर बाइक चालक क़े विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल करने क़े जुट गई गई दिए गए तहरीर में आरोप लगाया है की बीते 13 फ़रवरी को समय शाम पांच बजे शाम मेरे पड़ोसी कन्हैया लाल कोरी क़े घर क़े पास सड़क पर बाइक चालक बेदउर गांव निवासी मोनू शर्मा जिस पे कुछ व्यक्ति बैठे थे की तेजगति से लापरवाही पूर्वक सोठिया चौराहा की तरफ से बाइक चलाते हुए आ रहे की मेरे पिता 56 वर्षीय राम श्रृंगार पैदल सड़क किनारे बाएं से अपने दूसरे वाले घर जा रहे थे की बाइक चालक द्वारा पिता को जोरदार टक्कर मार देने क़े कारण मौके पर ही गिर गए और उन्हें गंभीर चोटे आ गई जिसे सरकारी एम्बुलेंस सेवा वाहन 108 से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लाया गया जंहा से चिकित्सक ने रेफर कर दिया गया वाराणसी ट्रामा सेंटर में पिता की उपचार क़े दौरान मौत हो गई है शव का पोस्टमार्टम की कार्रवाई क़े बाद सूचना दे रहा हूँ जिस पर पुलिस ने बाइक चालक क़े विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया की तहरीर क़े आधार पर बाइक चालक क़े विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल किया जा रहा है