हलिया (मिर्ज़ापुर): ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के बबुरा रघुनाथ सिंह गांव निवासी 43 वर्षीय अच्युतानंद पांडेय ने भाई , पुत्र और पत्नी पर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए सोमवार को थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।दी गई तहरीर में अच्युतानंद ने बताया कि घरेलू काम की बात को लेकर सोमवार सुबह आठ बजे भाई दयानंद पांडेय पुत्र शशि शंकर व पत्नी सरस्वती लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने घायल की तहरीर पर मारपीट करने वाले भाई, पुत्र और पत्नी के विरुद्ध मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।प्रभारी निरीक्षक ड्रमंडगंज अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि घायल युवक की तहरीर पर मारपीट करने वाले उसके भाई, पुत्र और पत्नी के खिलाफ मारपीट व जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।