छिबरामऊ: कन्नौज एक्सप्रेस वे पर छिबरामऊ के पास एक बड़ा हादसा हो गया टाइल्स से भरे एक ट्रक का टायर फटने से वहां डिवाइडर से टकरा गया और उसमें आग लग गई राजस्थान निवासी ट्रक चालक संजय सिंह गुजरात के अहमदाबाद से टाइल्स लेकर नेपाल के काठमांडू जा रहा था कट न 162 के पास ट्रक का टायर फट गया इससे वहां का संतुलन बिगड़ गया और वह डिवाइडर से टकरा गया टक्कर के बाद ट्रक में आग लग गई खेतों में काम कर रहे हैं स्थानीय लोगों ने तुरंत ट्रक में चालक और परिचालक को बाहर निकाल इस घटना में किसी के हानि होने की खबर नहीं आग इतनी तेज थी कि आसपास का सामान काला हो गया घटना की सूचना मिलती ही फायर बिग्रेड मौके पर पहुंच गई थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया भी मौके पर पहुंच गए ट्रक से दूर रखा और आसपास से गुजर रहे वाहनों को रोक दिया आग की वजह से एक्सप्रेसवे पर करीब 3 किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गई फायरबिग्रेड ने काफी मकसद के बाद आंग पर काबू पाया