हलिया (मिर्ज़ापुर):ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के महुगढ़ी गांव निवासी निर्मला पत्नी हरिकृष्ण ने मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए गांव निवासी चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।दी गई तहरीर में निर्मला ने आरोप लगाया कि रविवार दिन में साढ़े ग्यारह बजे के करीब महिला मजदूर बिटोला देवी के साथ घर पर काम करवा रही थी उसी दौरान जमीन पर लकड़ी रखने की बात को लेकर घर पर आकर पट्टीदार राजन,मनोज, राजन की पत्नी वंदना व अशोक की पुत्री शिखा गाली गलौज देने लगे मना करने पर मारने पीटने लगे। जिससे मेरे पैर में चोटें आ गई मारने पीटने के बाद सभी लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि महिला की तहरीर पर चार के विरुद्ध मारपीट व जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।