ग्राम प्रधान ने सड़क पर बह रहे पानी से निजात दिलाने हेतु एसडीएम सहित अधिकारियों को सौंपा पत्रक

हलिया (मिर्ज़ापुर):क्षेत्र के देवहट ग्राम पंचायत के प्रधान कौशलेंद्र गुप्ता सहित ड्रमंडगंज निवासी तारकेश्वर केशरी,धीरज केशरी, कृष्ण गोपाल केशरी, सुधीर कुमार,सूरज आदि ने ड्रमंडगंज बाजार में ड्रमंडगंज हलिया मार्ग पर कई महीनों से सड़क पर बह रहे गंदा पानी से निजात दिलाने हेतु एसडीएम लालगंज युगांतर त्रिपाठी सहित एनएचएआई व पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को पत्रक दिया है।दिए गए पत्रक में ग्राम प्रधान ने बताया कि ड्रमंडगंज बाजार में एनएचएआई और पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क और नाली निर्माण करवाया गया था। जिसमें गलत ढंग से हुए कार्यों की वजह से ड्रमंडगंज चौराहा ड्रमंडगंज हलिया मार्ग पर पानी निकासी नहीं होने से सड़क पर गहरा गड्ढा हो गया है। हमेशा जलजमाव की स्थिति बनी हुई है और आए दिन लोग गिरकर चोटिल होते हैं। संबंधित विभाग एक दूसरे के ऊपर कार्यों को टाल रहे हैं। हल्की भी बारिश में जल निकासी नही होने से सड़क किनारे बने घरों में पानी घुसने लगता है।इस संबंध में कई बार अधिकारियों से गुहार लगाई गई लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल और हेल्पलाइन नंबर 1076 पर भी शिकायत की लेकिन शिकायत का निराकरण नही हो सका।ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने ड्रमंडगंज बाजार में जल निकासी की समस्या से निजात दिलाने हेतु पुलिया औ नाली निर्माण करवाए जाने की मांग किया है। प्रधान कौशलेंद्र गुप्ता ने बताया कि एसडीएम लालगंज ने मामले का निस्तारण करवाए जाने का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *