फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता का शव घर के अंदर फांसी के फंदे पर लटका मिला। ससुरालीजन शव छोडक़र घर से फरार हो गये। जानकारी होने पर मृतका के चाचा परिजनों के साथ पहुंचे। जिन्होंने भतीजी की हत्या करने का ससुरालीजनों पर आरोप लगाया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली फतेहगढ़ के जयनारायण वर्मा रोड निवासी पार्थ पाण्डेय की पत्नी आदिती पाण्डेय २२ वर्षीय का शव रविवार को संदिग्ध अवस्था में घर के अंदर फांसी पर लटका मिला। घटना की जानकारी फोन से किसी परचित ने दी। सूचना मिलने पर मृतका आदिती के चाचा मनोज मिश्रा निवासी जनपद बदायूं के कादर चौक अपने अन्य परिजनों के साथ पहुंच गये। उन्हें फोन पर जानकारी किसी ने दी कि तुम्हारी बेटी ने फांसी लगा ली है। जब मैं यहां आया तो घर के अंदर उसका शव लटक रहा था और घर के सभी सदस्य मौके से फरार थे। उन्होंने बताया कि मेरी भतीजी का १४ माह पूर्व पार्थ पाण्डेय के साथ विवाह हुआ था। वह एमआर का कार्य करता है। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतका के चाचा ने बताया कि भतीजी के पिता आ रहे है, जब वह आ जायेंगे तभी आगे की कार्यवाही करेंगे। फतेहगढ़ कोतवाली प्रभारी ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।
नवविवाहिता का संदिग्ध परिस्थितियों में घर में मिला शव
