फर्रुखाबाद ब्रेकिंग :– सपा प्रत्याशी ‘नबल किशोर शाक्य’ पर मुकदमा दर्ज
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डा. नबल किशोर शाक्य पर एक और मुकदमा दर्ज
डॉ नवल किशोर पर यह मुकदमा भी आचार संहिता उलंघन के तहत ही दर्ज किया गया है, बीते एक दिन पूर्व सपा प्रत्याशी डा. नवल किशोर का शहर के गुरुगांव देवी मन्दिर से मऊदरवाजा, पक्कापुल, नेहरु रोड, घुमना होकर मुख्य मार्गों पर जुलूस निकाला गया, जबकि नगर मजिस्ट्रेट द्वारा दिये गए परमीशन आदेश में अधिकतम 20 से 25 लोगों के साथ घर-घर वोट मांगने की अनुमति थी, जबकि जुलूस में लगभग दो हजार से तीन हजार लोग शामिल हुए थे, लेखपाल कुलदीप राठौर की तहरीर पर पुलिस नें धारा 188 व आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 व 60 के तहत मुकदमा दर्ज किया,