नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। बीते दिनों बाइक से रिश्तेदारी में आया युवक मार्ग दुर्घटना में घायल हो गया था। आज उसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी। मृतक की मां ने मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है।
जानकारी के अनुसार मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम नगला जयलाल निवासी प्रयोगा देवी पत्नी स्वर्गीय रणवीर सिंह ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका पुत्र कुलदीप सिंह उम्र 34 वर्ष बीते दिन नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव ढुडिय़ापुर अपनी मोटरसाइकिल संख्या-यू.पी.७६एजे 1561 से जा रहा था, तभी गांव सोना जानकीपुर के सामने समय करीब 11.30 बजे सामने से आ रहे गांव सोना जानकीपुर निवासी सर्वेंद्र पुत्र डोरी लाल बाइक संख्या यूपी76एअआर6568 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसके पुत्र की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी सूचना राहगीरों ने थाना पुलिस तथा एंबुलेंस को दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने उसके पुत्र को सीएचसी नवाबगंज मैं भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार देने के बाद लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया। वहां से सूचना पर पहुंचे परिजनों ने हायर सेंटर सैफई के लिए लेकर रवाना हो गए। जहां ०8.०1.2025 को सैफई अस्पताल में पुत्र की मौत हो गई। जिसका अंतिम संस्कार करने के बाद पीडि़ता आज थाने आई और थाना पुलिस को मार्ग दुर्घटना में घायल हुए पुत्र की मृत्यु के तहरीर दी। तहरीर केआधार पर थाना पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
मार्ग दुर्घटना में युवक की हुई मौत के मामले में मुकदमा दर्ज
