कायमगंज, समृद्धि न्यूज। परचून की दुकान में चोरों ने नकब लगाकर हजारों की चोरी कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तथा दुकानदार को जल्द चोरी की घटना का खुलासा करने का भरोसा दिया।
जानकारी के अनुसार कायमगंज कोतवाली क्षेत्र नगर के मोहल्ला पाठक निवासी अनिल रस्तोगी पुत्र सत्य प्रकाश ने बताया की मेरी परचून की दुकान कस्बे के मेन सब्जी मन्डी जवाहरगंज में स्थित है। कल दुकान को बन्द कर घर चले गये थे। आज सुबह जब दुकान खोलने के लिए आये तो नकब लगाकर चोरों ने दुकान के अन्दर से 7 हजार की नगदी तथा परचून का सामान पार कर दिया। दुकान का सामान खिखरा हुआ था। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुँची पुलिस ने जाँच पड़ताल की।
परचून दुकान में नकब लगाकर नकदी व सामान चोरी
