मेले में गंगा संरक्षण हेतु गोष्ठी व सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पतित पावनी मां गंगा के तट पर चल रहे मिनी कुंभ मेला श्री राम नगरिया में जिला गंगा समिति वन विभाग के तत्वाधान में गंगा संरक्षण हेतु गंगा गोष्ठी व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के संरक्षक के रूप में ईश्वरदास महाराज उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन प्रभागीय निदेशक वन विभाग राजीव कुमार के दिशा निर्देशन में जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे निहारिका पटेल ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव ने उपस्थित लोगों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि मां गंगा हमारी जीवनदायनी हैं। हम सभी आधुनिकता की ओर बढ़ रहे हैं परंतु कहीं ना कहीं हम अपनी संस्कृति और सभ्यता को पीछे छोड़ रहे हैं। आधुनिकता के चलते हम अपने पर्यावरण को अनदेखा कर रहे हैं। जिसके फलस्वरुप हमारा पर्यावरण असंतुलित हो रहा है। ईश्वरदास महाराज ने कहा कि हम सभी स्वच्छ वातावरण में रहे इसके लिए हम अपने पर्यावरण को बचाने के लिए प्रयास करें। युवा पीढ़ी को विशेष तौर पर पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करना चाहिए।
जिला विकास अधिकारी श्याम कुमार तिवारी ने कहा कि हम सभी अपने पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए प्रयासरत रहें। अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं, अपनी मां गंगा एवं अन्य नदियों में किसी भी प्रकार के अपशिष्ट वस्तुएं ना डालें। विशेष अतिथि के रूप में दिल्ली से आए रजनीकांत ने भी पर्यावरण संरक्षण पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। इसके अतिरिक्त गंगा विचार मंच के संयोजक भूपेंद्र प्रताप सिंह, आचार्य प्रदीप नारायण शुक्ल, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित भारती मिश्रा, पर्यावरण विशेषज्ञ गुंजा जैन व अन्य लोगों ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये। जिला परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल के संयोजन में विभिन्न गंगा ग्रामों एवं विद्यालयों से आए युवाओं ने गंगा संरक्षण पर अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक, नृत्य, गीत, कविता आदि के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। सभी को मिलकर गंगा संरक्षण की शपथ दिलाई गई। अंत में प्रभागीय निदेशक राजीव कुमार के द्वारा सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षक रोहित दीक्षित के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रस्तुति करने वाले सभी युवाओं को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसवीएन ग्लोबल स्कूल के डायरेक्टर अवनीश सोमवंशी, सहयोग के रूप में निशु कटियार, विकास कुमार, हिमांशु, राहुल वर्मा, नेमा एवं अन्य युवा साथी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *