
पुष्कर करांटे अकादमी में खिलाडिय़ों को वितरित किये गये मेडल व प्रशस्ति पत्र
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पुष्कर करांटे अकादमी में 4जी डिस्ट्रिक्ट करांटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष मऊदरवाजा अमित गंगवार और आर.पी. शर्मा प्रिंसिपल मौजूद रहे। जिसमें छात्रों ने क्रमश: कुमिते सुंदरम, आरव, रिद्धि, अर्पिता, आव्या, उमंग, आयुष राजपूत, विहान, रितिका वर्मा, शौर्य प्रताप सिंह, पाखी ने गोल्ड मेडल जीता। वहीं केशव, चेतन,…