छात्र-छात्राओं को बांटे गये कम्प्यूटर के डिप्लोमा
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। एलएसटीटीसी कंप्यूटर सेंटर की 25वी वर्ष गांठ एवं नव वर्ष के अवसर पर छात्र-छात्राओं ने सेंटर पर केक काटकर धूमधाम से मनाया। छात्राओं नृत्य व गायन प्रस्तुत किया। डायरेक्टर लाखन सिंह व कम्प्यूटर शिक्षिका आरती पाल एवं छात्रों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। आकृति शाक्य एवं आहाद खान नन्हें मुन्ने बच्चों ने नृत्य कर सबका मन मोह लिया। डायरेक्टर लाखन सिंह ने कहा कि २५ वर्ष पूर्ण हो गये है। सभी के सहयोग से संस्था ने यहां तक का सफर किया है। आगे भी सब मिलजुलकर संस्था को मजबूत करें। यहां से कम्प्यूटर सीखकर छात्र-छात्रायें विभिन्न क्षेत्रों में आज कार्य कर रहे है। साथ ही कई छात्र-छात्राओं को कम्प्यूटर डिप्लोमा प्रदान किया गया। इस मौके पर शिक्षिका आरती पाल, कोमल शाक्य, प्रियंका राठौर, शीतल शाक्य, उन्नति शाक्य, दीपू पाल, अभिनय शाक्य, अनुराग राठौर, अंशू सिंह, यश कुमार, गौरव शाक्य, संजय शाक्य, अमन वरून, प्रभुदयाल शाक्य, अनुज शाक्य, हिमांगी शाक्य, स्वाती पाल, आहाद खांन एवं आकृति शाक्य उपस्थित रहीं।