आलू पार्टी की दावत में अधिकारी सहित अधिवक्ता हुए शामिल
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। तहसील सदर बार एसोशिएशन के बैनर तले तहसील व रजिस्टार विभाग के अधिकारियों को सम्मानित कर आलू पार्टी का आयोजन किया गया गया।
बुधवार को तहसील सदर में अध्यक्ष अतर सिंह कटियार के चेंबर में तहसील सदर के सभी अधिवक्ता एकत्र हुए और एक दूसरे को गले मिलकर नववर्ष की बधाई दी। अधिवक्ताओं ने तहसीलदार श्रद्धा पाण्डेय व रजिस्टार को बुके देकर नव वर्ष की बधाई दी। अध्यक्ष अतर सिंह कटियार ने कहा कि अधिवक्ता समाज हमारा परिवार है। हम सभी के सुख दुख के साथी है। अधिवक्ताओं की समस्याओं और उनके लिए संघर्ष किया है और हमेशा करते रहेंगे। सचिव अतुल मिश्रा ने तहसील सदर में अधिवक्ताओं से एकता बनाए रखने की अपील की। इस अवसर पर विकास सक्सेना, ओम प्रकाश दुबे, देव प्रकाश अवस्थी, विपिन यादव, उमाशंकर कटियार, नरेश गुप्ता, रविनेश यादव, अनिल सक्सेना, नासिर खान, संजय कटियार, रुकमंगल सिंह चौहान, अंबुज सिंह, दिलीप कश्यप, स्वदेश दुबे, पंकज राजपूत, नीतीश गुप्ता, राजीव चौहान, सौरभ सक्सेना, पुनीत गुप्ता, नूर मोहम्मद, संजय चावला, निखिल मिश्र, राहुल दीक्षित लोग मौजूद रहे।
तहसील सदर के अधिवक्ताओं ने अधिकारियों को किया सम्मानित
![](https://www.samriddhisamachar.com/wp-content/uploads/2025/01/frdp4-scaled.jpg)