उन्नाव, समृद्धि न्यूज। अजगैन कोतवाली क्षेत्र के नवाबगंज स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाला छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया।
जानकारी के अनुसार दही थाना क्षेत्र के मोहल्ला पीतांबर नगर निवासी धर्मेंद्र सिंह 17 वर्ष, पुत्र राम राज सिंह, जो 27 अक्टूबर को रोज़ की तरह सुबह घर से यूनिवर्सिटी जाने के लिए निकला , लेकिन उसके बाद से वह रहस्यमय तरीके से गायब हो गया। पुलिस को तहरीर देकर परिजनों ने बताया कि, धर्मेंद्र अपने करीबी दोस्त सक्षम सिंह के घर गया था। वहां उसने अपना बैग और किताबें रखीं, लेकिन उसके बाद से वह कहीं दिखाई नहीं दिया।
शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो घरवालों की चिंता बढ़ गई। कई जगह तलाश करने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला।
धर्मेंद्र के फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उसका मोबाइल बंद मिला।
परिवार ने जब दोस्तों और रिश्तेदारों से पूछताछ की तो किसी को भी धर्मेंद्र की कोई जानकारी नहीं थी।
जिसके बाद परिजनों ने सदर कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस टीम ने छात्र के दोस्तों से पूछताछ शुरू की है और मोबाइल लोकेशन ट्रैक करने की कोशिश भी चल रही है। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेजऔर आसपास के लोगों से पूछताछ में जुटी है। धर्मेंद्र के लापता होने के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मां का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि पिता ने कहा “वो पढ़ाई में बहुत होनहार था… किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। न जाने हमारे बेटे को किसकी नजर लग गई।”
