वाराणसी, समृद्धि न्यूज। पुलिस आयुक्त कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन व सहायक पुलिस आयुक्त सर्किल कैण्ट कमि0 वाराणसी महोदय के पर्यवेक्षण मे अपराधियों के विरुद्ध “जीरो टालरेन्स” की नीति के परिपेक्ष में प्रभारी निरीक्षक कैण्ट की टीम द्वारा उच्चाधिकारी के नेतृत्व में 29/10/2025 को टाउन हाउस होटल जो ओए द्वारा संचालित किया जा रहा था। मुखबिर के सूचना की उक्त होटल में विदेश से और देश के अन्य प्रदेशों से लड़कियां मंगा कर देह व्यापार कराया जा रहा है की सूचना पर दबिश दी गई जिसमें मौके से 4 लड़कियां जो दिल्ली व कोलकाता की रहने वाली हैं पकड़ी गई जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त होटल ओए द्वारा संचालित किया जा रहा था जिसमें काफी दिनों से उक्त अवैध कार्य किया जा रहा था l घटनास्थल पर तत्काल फील्ड यूनिट को टीम को बुलाकर वैज्ञानिक साक्ष एकत्र कराए गए। मौके पर कई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है। उक्त घटना के संबंध में थाना स्थानी पर समुचित धाराओं में उपयोग पंजीकृत किया जा रहा है।
व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करने की कार्रवाई की जा रही है
दसमीत सिंह ,अमन राय, पीयूष जयसवाल ‘ उमेश यादव तथा शिवम शर्मा ट्रैवल एजेंसी वाला
