मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के 50 लाभार्थियों को वितरित की गई चेकें

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अन्तराष्ट्रीय एम0एस0एम0ई0 दिवस पर जनपद स्तरीय ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टे्रट सभागार में किया गया। उद्योग विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के 50 लाभार्थियों को विधायक अमृतपुर सुशील कुमार शाक्य, जिलाध्यक्ष फतेहचन्द्र वर्मा व जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने चेक वितरित किये। मुख्य अतिथि ने उद्योग विभाग में संचालित योजनाओं के लाभार्थियो को रोजगार देने के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण में अपना अनमोल योगदान हेतु अनुरोध किया तथा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के सपने को साकार बनाना तथा वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की बात कही। जनपद के 57 लाभार्थियों को 02 करोड़ 32 लाख का ऋण वितरण किया गया। जिलाधिकारी ने समस्त बैंकों के जिला समन्वयकों को समस्त रोजगार परक योजनाओं में शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण कराने हेतु आदेशित किया तथा जनपद के ऋण जमानुपात को बढऩे हेतु बैंक शाखाओं को अवगत कराया। इस अवसर पर सौरभ कुमार राठौर, अदनान, संजीव बाथम, अनस अंसारी, चिराग गुप्ता, इन्द्रेश, रोहित कुमार, रूकमणी, निधि, अंशिका आदि लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *