जसमई बिजली पावर हाउस से मिलेगी ओवरलोडिंग ट्रिपिंग की समस्या से निजात
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी द्वारा बिजली की व्यवस्था में सुधार लाने के लिए दिए गए प्रस्ताव स्वीकृत कर लिए गए हैं।
जनपद फर्रुखाबाद में बिजली की ओवरलोडिंग ट्रिपिंग की समस्या से निजात दिलाने के लिए मेजर सुनील दत्त द्विवेदी प्रयासरत थे। फर्रुखाबाद में एक नया पावर हाउस बिजली केंद्र बन जाए, ट्रांसफार्मर लग जाएं और बिजली संबंधित व्यवस्था में आमूल चूल परिवर्तन हो जाए तो जो ट्रिपिंग ओवरलोडिंग की समस्या है और जो बिजली लगातार आती जाती रहती है उसकी विद्युत की निर्बाध आपूर्ति नहीं हो पाती जिससे कि उसमें सहूलियत मिलेगी।
इसी के तहत बिजली विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा विधायक के प्रस्ताव पर एक नया बिजली पावर हाउस जसमई में स्वीकृत कर दिया है। इसी के साथ 33 नए ट्रांसफार्मर का विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी द्वारा प्रस्ताव दिया था और पांच नए फीडर जो की ठंडी सडक़ पर दो, एक चौक पर, एक रेलवे रोड पर, जसमई पर एक नया फीडर, बीवीगंज तराई क्षेत्र में पक्के पुल से बीबीगंज बजरिया की क्षेत्र की जनता का को लाभ होगा। इसके अलावा भोलेपुर में एक फीडर जहां भोलेपुर बिजली केंद्र सब स्टेशन है, वहां पर भोलेपुर फतेहगढ़ की सप्लाई निर्बाध रूप से आएगी।
फतेहगढ़ में एक फीडर ऐसे पांच फीडर तथा जसमई में एक नया पावर हाउस, 33 नए ट्रांसफॉमर्स, यह नए बिजनेस प्लान में 2025-2026 में विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी द्वारा स्वीकृत कराए गए हैं। उत्तर प्रदेश विद्युत विभाग के मुख्य अधीक्षक अभियंता द्वारा स्वीकृत कराकर तथा दक्षिण विद्युत वितरण आगरा की हुई बैठक में स्वीकृत हो गए हैं। विभागीय स्वीकृति मिल गई है, प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। वित्तीय स्वीकृति भी मिल गई है। फंड रिलीज होते ही यह बनना शुरू हो जाएंगे। इन सभी कार्यों में उच्च क्वालिटी के कंडक्टर तार विद्युत उपकरण जो सबसे बेहतर हो लगाने के निर्देश भी विधायक द्वारा दिए गए हैं।
सदर विधायक के नये बिजली पावर हाउस बनवाने का प्रस्ताव हुआ पास
