फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के प्रांतीय ग्रीष्मकालीन चिंतन शिविर चेतनगंज वाराणसी में सम्पन्न हुआ। चिंतन शिविर में जनपद के बड़ी संख्या में प्रधानाचार्यों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के मुख्यअ तिथि राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर मिश्र दयालु रहे। अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार अग्निहोत्री ने की। परिषद का 16 बिंदुओं का मांग पत्र मुख्यमंत्री को संबोधित मंत्री को सेवार्पित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य मिथिलेश अग्रवाल ने भाग लिया। संरक्षक बृजेश शर्मा, संयोजक डॉ0 एचएन उपाध्याय, प्रांतीय महामंत्री डॉ0 संदीप चतुर्वेदी, प्रान्तीय संगठन मंत्री डॉ0 मलयज शर्मा, उपाध्यक्ष डॉ0 गिरीश मिश्रा, प्रांतीय संगठन मंत्री डॉ0 अरविंद कुमार शुक्ला, जितेंद्र सिंह राजावत आदि मौजूद रहे। संचालन डॉ0 अखिलेश त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में कई जनपदों से आये प्रधानाचार्यों ने भाग लिया।
प्रांतीय ग्रीष्मकालीन चिंतन शिविर में जनपद के प्रधानाचार्यों ने लिया भाग
