नगर में धूमधाम से भगवान जगन्नाथ स्वामी की निकली रथयात्रा

जगह-जगह हुई पुष्प वर्षा, भक्तों का उमड़ा जनसैलाब
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। नगर में परम्परागत से राधा-कृष्ण के मंदिरों का विग्रह से वैष्णव कृष्ण भक्त अपने ठाकुर को लेकर रथयात्रा में गाजे-बाजे घडिय़ाल के साथ शामिल हुए। शुक्रवार को नगर में ठाकुर जी का रथ राधा माधव मंदिर घमड़ी कूंचा से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों पर गुजरा। डा0 मनमोहन गोस्वामी ने अढ़तियान मोहल्ला से शुक्ला एवं तिवारी परिवार व पक्के पुल से शुभम तिवारी परिवार, कूंचा गांधी से गोयल परिवार के अलावा शहर के बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए। रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ स्वामी के जयकारे जगदीश हरे, राधा नाम स्वामी जपते हुए भक्तगण संकीर्तन करते हुए रथयात्रा में शामिल हुए। जगह-जगह पुष्प वर्षा व स्वागत किया गया। यात्रा की आरती उतारी गयी। प्रसाद वितरित किया गया। मिष्ठान, आम, जामुन, करौंदा, चने की दाल व विभिन्न तरह की मेवा, फल आदि का भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया गया। मुख्य मार्ग चौक, लोहाई रोड, नेहरु रोड, रेलवे रोड पर यात्रा का स्वागत हुआ। वैष्णव आचार्य कृष्ण, राधा भक्त चिन्मय गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। न्यायाधीशों ने भी रथयात्रा में शामिल होकर भगवान जगन्नाथ का रथ खींचा। एडीजे शैली राय, अंजु कम्बोज, अंकित मित्तल आदि न्यायिक अधिकारियों ने भाग लिया। चौक पर भव्य स्वागत किया गया। नेहरु रोड पर व्यापारी नेता व श्रद्धारानी स्मृति संस्थान के अध्यक्ष संजय गर्ग ने अपने प्रतिष्ठान विनयाशा होटल के बाहर भगवान जगन्नाथ की आरती उतारी और पुष्प वर्षा कर रथयात्रा का स्वागत किया तथा मिष्ठान वितरित किया। इस मौके पर बबिता पाठक, अर्चना वर्मा, गायत्री मिश्रा, अन्नू शुक्ला, श्याम जी गर्ग, किरन सिंह मौजूद रही। वहीं दीप संस्था के अध्यक्ष निमिष टंडन ने अपने प्रतिष्ठान के बाहर रथयात्रा का स्वागत कर पुष्प वर्षा की और प्रसाद वितरित किया। विधायक सुनील दत्त की पत्नी अनीता द्विवेदी ने भगवान जगन्नाथ स्वामी का रथ की रस्सी खींची। अन्य भक्तगण भी रस्सी खींचते हुए शामिल हुए। पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स रथयात्रा में तैैनात रहा। इस अवसर पर अशोक वर्मा, सुनील वर्मा, श्याम जी टंडन, सुरेन्द्र सफ्फड़, अंजुम दुबे, सौरव मित्तल, गौरव मित्तल, अशोक मिश्रा, सचिन, हिमांशु वर्मा, प्रांजुल रस्तोगी, नीरज रस्तोगी, श्याम रस्तोगी, विनोद अग्निहोत्री सहित बड़ी संख्या में भक्तगण एवं महिलायें मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *