फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आर्मी पब्लिक स्कूल फतेहगढ़ में उद्यमी भारत (स्टार्ट-अप) एमएसएमई दिवस के उपलक्ष्य में एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 4 यूपी गल्र्स बटालियन एनसीसी की कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली का नेतृत्व विद्यालय की सीटीओ अनुराधा मुखर्जी द्वारा किया गया।
एनसीसी कैडेट्स ने आत्मनिर्भर भारत स्टार्ट-अप इंडिया और मेक इन इंडिया जैसे नारों के माध्यम से स्थानीय नागरिकों को उद्यमिता और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) की भूमिका के प्रति जागरूक किया। रैली विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। आयोजन का उद्देश्य छात्रों में स्वावलंबन की भावना को जागृत करना और युवा वर्ग को स्टार्ट-अप के प्रति प्रेरित करना था। प्रधानाचार्य संजीव ने एनसीसी कैडेट्स के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां छात्रों में नेतृत्व क्षमता और सामाजिक जागरूकता दोनों को बढ़ावा देती हैं।
एमएसएमई दिवस पर एनसीसी कैडेट्सों ने रैली निकाल किया जागरुक
