फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय जमशेद अली ने मंगलवार को न्यायालय फतेहगढ़ आकर कार्यभार ग्रहण कर लिया। साथ ही कार्यभार ग्रहण करने के दौरान न्यायाधीश का न्यायिक अधिकारियों व अधिवक्ताओं ने बुके देकर स्वागत किया।
उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने जनपद कुशीनगर मोटर वाहन दुर्घटना दावा अधिकरण से उनका स्थानांतरण फर्रुखाबाद परिवार न्यायालय में प्रधान न्यायाधीश के पद पर किया गया है। प्रधान न्यायाधीश का पद पर कार्य भार ग्रहण करने पर परिवार न्यायालय के परामर्श दाता दीपक कुमार व मनीष कुमार कश्यप ने बुके देकर स्वागत किया। इस अवसर पर मुन्ना, हेमू सिंह, पेशकर इसरार आदि न्यायालय के लोग मौजूद रहे।
परिवार न्यायालय में प्रधान न्यायाधीश जमशेद अली ने कार्यभार किया ग्रहण
