फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय की पांच दिवसीय नेतृत्व क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वितीय दिवस पर प्रधानाचार्यों को प्रशिक्षण दिया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र पाल सिंह व डायट प्राचार्य अनुपम अवस्थी, उप प्राचार्य डायट के नेतृत्व में कार्यशाला चल रही है। प्रशिक्षण में मास्टर टे्रनर राजकीय इंटर कॉलेज फर्रुखाबाद के प्रधानाचार्य सौरभ प्रताप सिंह व प्रधानाचार्य डा0 महेश चन्द्र राजपूत ने प्रशिक्षण दिया। नई दिल्ली से तैैयार प्रशिक्षण माडयूल्ड से समग्र प्रधानाचार्यों को नेतृत्व विकास, समय प्रबंधन, तनाव प्रबंधन नेतृत्व की विशेषतायें व दक्षतायें के बारे में गहनता से प्रशिक्षण में जानकारी दी गई। विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रधानाचार्यों को कुशल नेतृत्व से प्रशिक्षण दिया गया। प्रशासनिक कौशल में दक्ष बनाना जो अपनी संस्था को एक अधिगम संस्था के रुप में विकसित करें। प्रशिक्षण में जनपद के ६३ प्रधानाचार्यों ने रस्तोगी इंटर कालेज में आयोजित प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य संतोष कुमार त्रिपाठी, प्रेमपाल सिंह, डा0 संदीप कुमार चतुर्वेदी, डा0 बृजभूषण सिंह, डा0 ओमपाल सिंह रघुवंशी, प्रधानाचार्य सुमन त्रिपाठी, डा0 नीतू मसीह, इंदू मिश्रा, ऐस्तर रोज दयाल, रीता दुबे, राकेश कुमार गुप्ता, डा0 विनीत सिंह चौहान, अनिल सिंह, शिवओम दीक्षित, अमित सिंह, धर्मेन्द्र सिंह रघुवंशी आदि ६३ प्रधानाचार्यों ने प्रतिभाग किया।
नेतृत्व क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण में प्रधानाचार्यों ने लिया भाग
