फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। गायत्री इंटरनेशनल स्कूल निकट गुडग़ांव देवी मंदिर के छात्र अर्पिता भारद्वाज ने बीते 28 व 29 दिसम्बर को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में मेडल जीते थे। गणतंत्र दिवस पर विद्यालय के चेयरमैन मनोज अग्रवाल व डायरेक्टर देवांश अग्रवाल ने सम्मानित किया। नेशनल शोतोकान प्रतियोगिता में जीत हासिल करने वाले दोनों छात्रों ने जनपद का नाम रोशन किया। दोनों बच्चों ने नेशनल स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लिया था और जीत दर्ज की। प्रधानाचार्य राजकुमार शर्मा ने कहा कि हमारा स्कूल पढ़ाई की गुणवत्ता के साथ-साथ खेलों का भी आयोजन करवाता है। जिससे बच्चे मजबूत बनेंगे और आज के समय को देखते हुए सभी बच्चों को आत्मरक्षा के लिए करते जरूर सीखना चाहिए। कोच पारस भारद्वाज ने कहा कि यह स्कूल पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को मानसिक और शारीरिक स्तर दोनों पर काम करता है। यह इस बात से प्रमाणित होता है कि स्कूल के द्वारा तीन बात डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता हो चुकी हैं। स्कूल के बच्चे दो बार स्टेट में और अभी दो बार नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने जिले का नाम रोशन कर चुके हैं। साथ ही बच्चों ने गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम प्रस्तुत किये। सभी को विद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक पाने वाले दो विजेता हुए सम्मानित
