एसपीजीआर इंटर कालेज में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोहा
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। एसपीजीआर इंटर कालेज बघार भाऊपुर खुर्द में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। नन्हें-मुन्हे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मंत्रमुग्ध किया। विद्यालय की प्रबंधिका विनीता पाठक ने झण्डारोहण किया। प्रधानाचार्या सुब्रा मिश्रा ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह शुभ दिन देखने के लिए न जाने कितने क्रांतिकारी बलिदान हो गये, तब जाकर देश को स्वतंत्रता मिली। आजादी की लड़ाई में नेता सुभाष चन्द्र बोस का अहम योगदान रहा। साथ ही चन्द्रशेखर आजाद, सरदार भगत सिंह, राजगुरु, बटुकेश्वर दत्त, रोशन लाल जैसे क्रांतिकारी शहीद हो गये। प्रबंधिका विनीता पाठक ने विचार व्यक्त किये और बच्चों को प्रोत्साहित किया। रंगारंग कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुति देकर मंत्रमुग्ध किया। देश भक्ति गीतों पर छात्र-छात्राओं ने धमाल मचाया। प्रबंधिका विनीता पाठक व प्रधानाचार्या सुब्रा मिश्रा ने बच्चों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ और मिष्ठान वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *