यूपी के 44 जिलों में बनेंगे मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट स्कूल

  • 5 एकड़ वाले परिषदीय स्कूलों में बनेंगे मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट स्कूल
  • 25 करोड़ की लागत से बनेगा एक मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट स्कूल

प्रदेश के 44 जिलों में मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट स्कूलों का निर्माण होने जा रहा है। इस योजना के तहत, प्री-प्राइमरी से लेकर इंटर तक की शिक्षा एक ही छत के नीचे दी जाएगी। इन स्कूलों में विद्यार्थियों को स्मार्ट क्लास, स्किल हेल्प सेंटर, कंप्यूटर और लैंग्वेज लैब जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।

यूपी में अब ऐसे स्कूल बनेंगे, जिसमें प्री प्राइमरी से लेकर इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई होगी. प्रदेश में मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट स्कूल बनाए जाएंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार, पहले चरण में 39 जिलों में मुख्यंमंत्री मॉडल कंपोजिट स्कूल बनाए जाएंगे. साढ़े पांच एकड़ से अधिक के परिसर वाले परिषदीय स्कूलों में इनका निर्माण जल्द शुरू होगा. रिपोर्ट के अनुसार, प्रत्येक मॉडल कंपोजिट स्कूल के निर्माण पर 25-25 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इन स्कूलों में स्मार्ट क्लास, स्किल हब सेंटर, कंप्यूटर व लैंग्वेज लैब, मल्टीपर्पज हॉल और प्रधानाचार्य व स्टाफ के लिए आवास होंगे. इन स्कूलों में 42 अत्याधुनिक क्लासरूम होंगे. मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय में 42 आधुनिक कक्षों के साथ 1500 विद्यार्थियों के पढ़ने की व्यवस्था होगी। इन स्कूलों में स्मार्ट क्लास, स्किल हेल्प सेंटर, कंप्यूटर और लैंग्वेज लैब बहुउद्देशीय हाल बनाये जायेंगे, इतना ही नहीं इनमें पढ़ाने वालों शिक्षकों व अन्य स्टाफ के लिए आवास भी बनाये जायेंगे।

मॉडल कंपोजिट स्कूल में पढ़ेंगे 1500 बच्चे

मुख्यमंत्री मॉड कंपोजिट स्कूलों में 42 क्लासरूम होंगे. इन स्कूलों में 1500 बच्चे पढ़ेंगे. साथ ही 350 बच्चों की क्षमता वाला मल्टीपर्पज हॉल भी होगा. इन स्कूलों में बच्चों को रोबोटिक्स व मशीन लर्निंग भी पढ़ाई जाएगी.

पहले चरण में इन जिलों में बनेंगे मॉडल स्कूल

रिपोर्ट के अनुसार, रामपुर, भदोही, बदायूं और बहराइच में कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के माध्यम से ओएनजीसी निर्माण करेगी. शेष जिलों में स्कूल सरकार बनाएगी. जिसमें मैनपुरी, फर्रुखाबाद, श्रावस्ती, फिरोजाबाद, शाहजहांपुर, अंबेडकरनगर, औरैया, बलिया, हमीरपुर, कानपुर देहात, सुलतानपुर,चित्रकूट, अमेठी, अमरोहा, बागपत, बिजनौर, बुलंदशहर, इटावा, हापुड़, हरदोई, कुशीनगर, महाराजगंज, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, जालौन,ललितपुर,एटा, फतेहपुर,सोनभद्र, महोबा व सिद्धार्थनगर शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *