विधायक नंदकिशोर गुर्जर इन दिनों लगातार एक के बाद एक बड़े बयान दे रहे हैं। नंदकिशोर गुर्जर ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि उनके जिले में पार्टी के महामंत्री की रिपोर्ट दर्ज नहीं हो रही है और ऐसे में वह जिले में ईंट से ईंट बजा देंगे। अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले विधायक गुर्जर ने कहा कि अगर यह सरकार बीजेपी की ना होती, सपा की होती तो अधिकारी कितना बड़ा मुख्यमंत्री होता मैं मुख्यमंत्री के घर में घुसकर भूस भर देता। नंद किशोर गुर्जर ने कहा था कि किसी की गाय काटने की हिम्मत नहीं होती थी और आज बीजेपी की सरकार में भी हर दिन 50 हजार गाय कट रही हैं। विधायक ने कहा था कि इसका मतलब यह है कि अधिकारी पैसा खा रहे हैं। उन्होंने कहा था कि यह बात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचनी चाहिए। भाजपा विधायक ने अपनी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा था कि चारों तरफ लूट मची हुई है।