फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। हत्या के मामले में नामित बाल अपचारी को थाना नवाबगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार पीडि़त उमेश चन्द्र पुत्र मुनीम सिंह निवासी ग्राम रामनगर थाना नवाबगंज द्वारा पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा कि कहा कि अभियुक्तगणों द्वारा नाजायज असलाह के साथ एक राय होकर पीडि़त के घर में घुसकर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देना व जान से मारने की नियत से लाइसेंसी व नाजायज असलाह द्वारा फायर करना जिसमें पीडि़त की पुत्री पलक व पीडि़त के चचेरे भाई महावीर पुत्र रामप्रकाश के गोली लगने से घायल हो जाना तथा पीडि़त के पुत्र आकाश की गोली लगने से मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध में दी थी। पीडि़त की तहरीर के आधार पर थाना नवाबगंज पर मु0अ0सं0-145/2025 धारा-103(1)/109(1)/333/352/351(2)/191(2)/ 191(3) बीएनएस बनाम शेर सिह उर्फ सत्यपाल आदि 05 नफर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था। विवेचना के क्रम में मुखबिर की सूचना के आधार पर नामित बाल अपचारी को हिरासत में ले लिया है।
हत्या के मामले में बाल अपचारी गिरफ्तार
