व्यापारी के आंख में मिर्चा पाउडर झोक पांच लाख की लूट,  पुलिस टीम गठित 

कुशीनगर, समृद्धि न्यूज। जनपद में दिन-दहाड़े एक व्यापारी की आखों मे मिर्चा पाउडर झोंककर पांच लाख रुपए के गहने व 10 हजार रुपये कैश लूटने की सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जाता है कि लूटरो ने इस वारदात को तब अंजाम दिया जब कारोबारी मंगलवार की सुबह तकरीबन 11 बजे बाइक से खैरटवा चौराहा स्थित अपनी दुकान खोलने जा रहा था। घटना की सूचना पाकर सीओ कसया समेत तीन थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। कारोबारी को साथ लेकर स्वाट टीम बदमाशों का पता लगाने में जुटी है।

जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गौनरिया गांव के रहने वाले संदीप वर्मा पुत्र हृदयनारायण वर्मा ने गांव से छह किलोमीटर दूर स्थित खैरटवा वौराहे पर आभूषण की दुकान खोल रखी है। रोज रात में दुकान बंद कर वह आभूषण आदि लेकर घर आ जाता था। रोज की तरह मंगलवार की सुबह बाइक की डिक्की में सोने-चांदी के आभूषण और 10 हजार रुपये नकद रखकर दुकान खोलने के लिए वह खैरटवा जा रहा था। 11 बजे के करीब वह हाटा-कप्तानगंज मार्ग से खैरटवा जाने वाली सड़क पर पहुचा था कि पीछे से बाइक सवार तीन बदमाशों ने कारोबारी संदीप को पैर से धक्का मारकर गिरा दिया। इसके बाद उसके चेहरे पर मिर्च पाउडर झोंक दिया जिसके बाद कारोबारी आंख जलन से छटपटाने लगा। इसके बाद बदमाशों ने बाइक की डिक्की से आभूषण और नकदी लूटकर फरार हो गए। कुछ देर बाद संदीप ने खुद को संभालते हुए पुलिस को सूचना दी। तब तक परिजन भी मौके पर पहुंच गए। कारोबारी के परिवारीजनों ने पानी देकर संदीप का चेहरा धुलवाया। इसी दरम्यान सीओ कसया कुंदन सिंह, हाट व कप्तानगंज तथा स्वाट टीम लेकर मौके पर पहुंच गए। पीड़ित से पूछताछ से यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि बदमाश घर के आस पास से कारोबारी के पीछे लग गए होगे। इसके बाद पुलिस टीम उन्हें साथ लेकर रास्तों पर लगे सीसी कैमरों आदि की पड़ताल में जुट गयी। कारोबारी के अनुसार करीब पांच लाख के जेवर और दस हजार रुपये नकद की लूट हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *