फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। एलवाई डिग्री कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की सात दिवसीय शिविर का प्राथमिक विद्यालय लालपुर पट्टी में द्वितीय दिन की शुरुआत योग अभ्यास, सरस्वती पूजन व एनएसएस के लक्ष्य गीत के साथ किया गया। स्वयंसेवकों ने प्रभात फेरी निकाल कर ग्रामीणों को मद्य निषेध के प्रति जागरूक किया। शिविर की मुख्य थीम स्वच्छता की सेवा थी। प्रथम सत्र में स्वयंसेवकों द्वारा गांव के मुख्य मार्ग पर स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। बुधवार को द्वितीय बौद्धिक सत्र में एलवाई डिग्री कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर रितिक गुप्ता ने स्वच्छता ही सेवा विषय पर अपने विचार रखते हुए कहा कि स्वच्छता मानव सामाजिक जीवन का मूल आधार है। जो समाज स्वच्छता के प्रति जितना जागरूक और संवेदनायुक्त होता है वह समाज उतना ही स्वस्थ और बेहतर होता है। स्वच्छ पर्यावरण और आदर्श जीवन शैली के लिये हर एक को यह आदत बनानी चाहिये। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मानसिकता का विकास होता है।
स्वच्छता मानव के सामाजिक जीवन का मूल आधार: रितिक गुप्ता
