जयपुर के अस्पताल में लगी भीषण आग, आठ मरीजों की मौत, मौके पर पहुंचे सीएम भजनलाल

समृद्धि न्यूज। राजस्थान की राजधानी जयपुर में रविवार देर रात सवाई मान सिंह अस्पताल में बड़ा हादसा हो गया। अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू वार्ड में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। इस हादसे में आठ मरीजों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तुरंत अस्पताल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित सवाई मान सिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में देर रात आईसीयू वार्ड में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस हादसे में 8मरीजों की मौत हो गई है, जबकि कई गंभीर मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। वहीं मौके पर मौजूद डॉक्टरों, नर्सों और दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी तुरंत अस्पताल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

एसएमएस अस्पताल ट्रॉमा सेंटर के प्रभारी अनुराग धाकड़ ने कहा कि लगता है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी, हमारे मरीज पहले से ही बहुत गंभीर हालत में थे, ज़्यादातर मरीज कोमा में थे, आग से निकलने वाले टॉक्सिक गैसों के कारण मरीजों की हालत और बिगड़ गई। उन्हें लगातार सपोर्ट सिस्टम की जरूरत थी। हमने उन्हें निचली मंजिल के आईसीयू में शिफ्ट करने की कोशिश की, लेकिन हम उन्हें बचा नहीं पाए। अनुराग धाकड़ ने बताया कि 6 मरीज हताहत हुए थे, जबकि पांच अभी भी गंभीर हैं, मृतक मरीजों में से दो महिलाएं और चार पुरुष हैं। हमने 24 लोगों को निकाला है, जिसमें 11 ट्रॉमा आईसीयू में और 13 बगल वाले आईसीयू में थे। फिलहाल, अस्पताल प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं,जबकि पुलिस और फॉरेंसिक टीम आग के कारणों की विस्तृत जांच में जुटी है। इस घटना के बाद पूरे अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था और फायर सिस्टम की समीक्षा भी की जा रही है।

मृतक के परिजों को 5-5 लाख सहायता राशि

घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तुरंत अस्पताल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उनके साथ चिकित्सा मंत्री जवाहर सिंह बेधम भी थे। सीएम ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि और घायलों के लिए मुफ्त इलाज का ऐलान किया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को जांच के सख्त निर्देश दिए और कहा कि ऐसी घटनाएं अस्वीकार्य हैं, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

मृतकों के नाम.

1. पिंटू (सीकर)
2. दिलीप (आंधी)
3. श्रीनाथ (भरतपुर)
4. रुक्मणि (भरतपुर)
5. खुशमा (भरतपुर)
6. बहादुर (सांगानेर)
अन्य जानकारी आनी बांकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *