हरदोई,समृद्धि न्यूज। कोतवाली शहर और शाहाबाद पुलिस ने अलग अलग मुकदमों में फरार चल रहे 25 हजार के 3 बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है।जिसमें 2 बदमाश पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से घायल हुए।थाना शाहाबाद में 304(2) बीएनएस सहित कई मुकदमों में फरार 25-25 हजार के इनामिया 2 अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ में अवैध शस्त्र व मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है।जिसमें एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया।इस संबंध में सहायक पुलिस अधीक्षक शाहाबाद आलोक राज नारायण ने बताया कि उक्त बदमाशों पर थाना शाहाबाद में कई मुकदमों दर्ज हैं जिनमें दोनों फरार चल रहे थे।जिनपर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है।सोमवार की सुबह पिपरिया रोड पर उक्त बदमाशों ने पुलिस को देखते ही गोली चला दी। बचाव में पुलिस की गोली से रामलखन के पैर में गोली लगी।जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं हरदोई कोतवाली शहर पुलिस ने गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम में वांछित 25 हजार के इनामिया बदमाश को मुठभेड़ में अवैध शस्त्र व मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया। पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने के जबाव में पुलिस की गोली लगने से घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।क्षेत्राधिकारी नगर अंकित मिश्रा ने बताया कि उक्त बदमाश पर कोतवाली शहर में मुकदमा दर्ज है।तथा आरोपी फरार चल रहा था।जिसे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।
