मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महिला दिवस के मौके पर कहा कि प्रदेश में बच्चियों, बालिकाओं और बेटियों के साथ दुराचार करने वालों के विरुद्ध सरकार कठोरतम कदम उठाएगी। दोषियों को फांसी की सजा भी दिलवाएंगे। इसके साथ ही जोर-जबरदस्ती से या बहला फुसलाकर विवाह और धर्म परिवर्तन करवाने वालों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। उनके खिलाफ प्रदेश में लागू धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने महिला दिवस के मौके पर बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि अब राज्य में धर्म परिवर्तन कराने वालों के लिए मौत (फांसी) की सजा का प्रावधान किया जाएगा. यह कदम धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार जबरन धर्म परिवर्तन कराने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.
MP में धर्मांतरण करवाने वालों को होगी फांसी की सजा
दरअसल, शनिवार 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने धर्मांकरण के खिलाफ बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि ‘धर्म परिवर्तन कराने वालों के लिए फांसी की सजा का प्रावधान किया जा रहा है. धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के माध्यम से हम प्रावधान कर रहे हैं कि जो धर्मांतरण करवाएंगे उनके लिए भी हमारी सरकार के द्वारा फांसी का प्रावधान किया जा रहा है’.
बेटियों की रक्षा और स्वाभिमान के लिए समर्पित मध्यप्रदेश सरकार…
बेटियों के साथ दुराचार करने वालों को फांसी की सजा का प्रावधान पहले से ही लागू है।अब बेटियों का धर्मांतरण कराने वाले दोषियों के लिए भी मध्यप्रदेश सरकार सख्त कदम उठाएगी।
मध्यप्रदेश में जोर जबरदस्ती या बहला फुसलाकर… pic.twitter.com/kgyeC5pxRY
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) March 8, 2025
हमारी सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी- सीएम मोहन
सीएम मोहन यादव ने कहा कि ‘बेटियों के साथ दुराचार करने वालों को फांसी की सजा का प्रावधान पहले से ही लागू है.अब बेटियों का धर्मांतरण कराने वाले दोषियों के लिए भी मध्यप्रदेश सरकार सख्त कदम उठाएगी. मध्यप्रदेश में जोर जबरदस्ती या बहला फुसलाकर विवाह और धर्म परिवर्तन कराने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम लागू है. धर्मान्तरण, दुराचरण जैसी किसी भी घटना को हमारी सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी.’
हर रोज सामने आ रही घटना
- अभी कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश के रीवा में एक मुस्लिम युवक हिंदू लड़की के साथ कोर्ट मैरिज करने के लिए पहुंचा था। कपल ने शादी के दस्तावेज बनवाने के लिए एक वकील से संपर्क किया। युवक का नाम पढ़ते ही वहां बवाल खड़ा हो गया और वकीलों ने इसे लव जिहाद का एंगल बताकर उसकी पिटाई कर दी थी।
- पिछले साल दिसंबर में भी भोपाल से एक मामला सामने आया था। यहां एक युवती ने आरोप लगाया था कि एक युवक ने पहचान छिपाकर उससे रिश्ते बनाए और जब शादी की बात आई, तो उसने धर्म बदलने का दबाव बनाया।