सीओ ने पीस कमेटी की ली बैठक, त्योहार शांति पूर्ण ढंग से मनाने की अपील

नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। आगामी त्योहारों को लेकर क्षेत्राधिकार मोहम्मदाबाद ने थाने में पीस कमेटी की बैठक ली। जिसमें क्षेत्र के संभ्रांत नागरिक व अन्य लोग शामिल हुए।
नवाबगंज थाना प्रांगण में क्षेत्राधिकार मोहम्मदाबाद व थानाध्यक्ष विद्यासागर तिवारी ने आगामी त्योहार होली तथा रमजान उल मुबारक को लेकर क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की बैठक की। बैठक के दौरान सीओ ने आगामी त्योहार 14 मार्च होलिका दहन तथा रमजान उल मुबारक शांति व सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की। थानाध्यक्ष विद्यासागर तिवारी ने बताया कि सभी लोग शंति पूर्ण ढंग से त्योहार मनाये। अगर कोई अशांति या शांति भंग करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर दरोगा इंद्रजीत सिंह, कस्बा इंचार्ज दरोगा गिरीश चंद्र, दरोगा हेमंत कुमार, दरोगा संतोष कुमार, दरोगा नरेश चंद्र, हेड कांस्टेबिल वीरेंद्र सिंह, समीर खान, सभासद बादल मंसूरी, यशवीर आर्य, अजीत कुमार, आदेश राठौर, प्रदीप यादव टीटू, सभासद राहुल यादव व संभ्रांत लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *