मुख्यमंत्री पोटर्ल पर भी की शिकायत, नहीं मिला न्याय
कायमगंज, समृद्धि न्यूज। कोतवाली क्षेत्र के गांव पितौरा निवासी साबरा बेगम जो की गरीब महिला है। साबरा बेगम के नाम से बिजली अधिकारियों ने दो कनेक्शन कर दिए है। एक कनेक्शन का पैसा साबरा बेगम को बहला फुसलाकर 43 हजार रुपये जमा कर लिया। दूसरे कनेक्शन का पैसा 1लाख 59 हजार फिर भेज दिया। साबरा बेगम बिजली विभाग के कई सालों से चक्कर लगा रही है और इसको कोई न्याय नहीं मिल रहा है। साबरा बेगम दूसरों के घर में खाना बनाना व अन्य काम कर अपना गुजारा कर रही है। अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आयी है। साबरा बेगम ने शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की, लेकिन अभी उसे न्याय नहीं मिला है। हमारा मीटर पूर्व एसडीओ शमीम अंसारी ने अपने अधिकारियों से उखड़वा लिया था और मेरा मीटर ले गए थे। आज तक कोई मीटर नहीं लगाया। साबरा बेगम रात्रि के समय मोमबती जलाकर गुजर कर रही है, घर में खाने को लाले पड़े हुए हैं, बेटा मजदूरी कर कर पांच बच्चों का पेट पालता है और छोटा लडक़ा रंग बेचकर गुजर कर रहा है। साबरा बेगम को दलालों ने बिजली विभाग के अधिकारियों के नाम पर काफी पैसा ठग लिया है।
घरों में बर्तन धोने वाली साबरा बेगम को बिजली विभाग ने 1 लाख 59 हजार का भेजा बिल
