शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के असेसमेंट के दृष्टिगत रखते हुए शमशाबाद नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी लव कुमार मिश्रा ने नगर पंचायत क्षेत्र में संचालित सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया। इस दौरान सामने आयी कमियों को संबंधित जिम्मेदार को तुरन्त ठीक कराने के निर्देश दिये। मंगलवार को शमशाबाद नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी लव कुमार मिश्रा नगर पंचायत के लेखाकार पवन कुमार आदि कर्मियों के साथ क्षेत्र में संचालित सामुदायिक शौचालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान जो भी कमियां सामने आयी उनको जल्द दुरुस्त कर लेने का संबंधित को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी शौचालयों में साफ-सफाई दुरुस्त रखी जाये। उसके आसपास भी ध्यान रखा जाये कि गंदगी न रहे। साथ ही उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की है कि सभी लोग अपने घर के बाहर सफाई रखे। जो स्थान चिन्हित किया गया है वहीं पर कूड़े को डाले, न की खुले में कहीं पर भी फेंक दे। नगर पंचायत को स्वच्छ बनाने में सभी लोग अपना सहयोग प्रदान करें। इस दौरान लेखाधिकारी पवन कुमार के अलावा नगर पंचायत से संबंधित कर्मी मौजूद रहे।