कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के घट गये दाम

वित्त वर्ष 2025-26 का आम बजट आज पेश होने जा रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में केंद्रीय बजट पेश करने वाली हैं। इससे पहले लोगों को बड़ी राहत मिली है। एलपीजी सिलेंडर के दाम घट गये हैं। 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में यह कटौती हुई है। इस एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 7 रुपये की गिरावट आई है। हालांकि, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। रसोई गैस सिलेंडर के दाम 1 अगस्त 2024 के बाद से अपरिवर्तित हैं। कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का इस्तेमाल व्यावसायिक कार्यों जैसे- होटल, रेस्टोरेंट, खाद्य पदार्थों की दुकानों, फूड स्टॉल और शादी-ब्याह में होता है।

कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता

लगातार दूसरे महीने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में गिरावट देखने को मिली है. देश की राजधानी दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 7 रुपए की कटौती हुई है और दाम 1,797 रुपए हो गए हैं. कोलकाता में सबसे कम 4 रुपए की कटौती हुई है और दाम 1907 रुपए हो गए हैं. जबकि मुंबई और चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 6.5 रुपए की कटौती की गई है. जिसके बाद दोनों महानगरों में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें क्रमश: 1749.50 रुपए और 1959.50 रुपए हो गई हैं. अगर बीते दो महीनों की बात करें तो देश की राजधानी दिल्ली और मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर 21.5 रुपए सस्ता हुआ है. जबकि कोलकाता में 20 रुपए और चेन्नई में 21 रुपए की गिरावट देखने को मिली है.

रसोई गैस सिलेंडर की कीमत

घरों में काम आने वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में 14 किलोग्राम वाला एलपीजी सिलेंडर आज भी पुराने दाम पर ही मिल रहा है। दिल्ली में यह सिलेंडर 803 रुपये में मिल रहा है। लखनऊ में इस रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 840.50 रुपये है। मुंबई में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 802.50 रुपये में मिल रहा है। चेन्नई में इस सिलेंडर की कीमत 818.50 रुपये है। उधर कोलकाता में यह रसोई गैस सिलेंडर 829 रुपये में मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *