फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। फोन पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में पीडि़त ने फर्रुखाबाद कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की।
शहर कोतवाली के नेहरु रोड निवासी अंकित गुप्ता पुत्र स्व0 ईश्वरचंद्र गुप्ता ने बीते दिन कोतवाली में दी गयी तहरीर में दर्शाया कि प्रभाकर राजपूत पुत्र सतीशचंद्र राजपूत निवासी अताईपुर ने मुझे फोन कर अपशब्दों का प्रयोग कर जान से मारने की धमकी दी। पूर्व में कई बार अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारने की भी धमकी दे चुके हैं। शिकायतकर्ता ने अपनी जान को खतरा बताते हुए मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही कर न्याय दिलाने की मांग की। वहीं पीडि़त ने फोन पर दी गयी धमकी की ऑडियो रिकार्डिंग भी पुलिस को दी है।
जान से मारने की धमकी के मामले में दी तहरीर
