फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। गर्मी की छुट्टियों में लगाये गये समर कैम्प का गुरुवार को समापन हो गया। हाता करम खां स्थिति अनन्त पब्लिक स्कूल में आठ दिवसीय कैम्प में विभिन्न विधाओं को सिखाया गया। जिसमें डांस, कम्प्यूटर, क्राफ्ट, इंग्लिश स्पीकिंग, टायपिंग आदि विधाओं में बच्चों को पारांगत किया गया। चेयरमैन अंचल मनी राजपूत ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें सम्मानित किया। समापन अवसर पर उन्होंने कहा कि समर कैम्प के माध्यम से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा निखरकर सामने आती है और गर्मियों की छुट्टी का सद्पयोग समर कैम्प के माध्यम से किया गया है। शिक्षिका अलका, रोशनी, कीर्ति, अमर, आदित्य आदि ने बच्चों को विधायें सिखाकर हुनर के पंख लगाये। एक सप्ताह तक चले समर कैम्प में शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा विभिन्न विधाओं में बच्चे पारांगत होकर प्रशन्न हुए।
अनन्त पब्लिक स्कूल में आयोजित समर कैम्प का समापन
