प्राथमिक शिक्षक संघ के संयोजक अवनीश चौहान, सह संयोजक राजकिशोर शुक्ला बने

प्रदेश नेतृत्व की नाराजगी विजय बहादुर यादव को पड़ी भारी
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। उत्तर प्रादेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डा0 दिनेश चन्द्र शर्मा व प्रदेश महामंत्री संजय सिंह ने शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विजय बहादुर यादव के संयोजन में पूर्व गठित तदर्थ समिति को निष्क्रय हो जाने के कारण भंग कर दिया है। शाखा जननद फर्रुखाबाद की नवीन तदर्थ समिति गठित की गई है। जिसमें ब्लाक कमालगंज के उच्च प्राथमिक विद्यालय भूलनपुर चिरपुरा के सहायक अध्यापक अवनीश चौहान को संयोजक बनाया गया है। साथ ही जिला मंत्री कायमगंज मदारपुर के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजकिशोर शुक्ला को सह संयोजक नियुक्त किया गया है। सदस्य प्रधानाध्यापक गजेन्द्र सिंह, सहायक अध्यापक विजय कनौजिया, प्रधानाध्यापक अवधेश सिंह, इंचार्ज प्रधानाध्यापक अनुपम मिश्रा, प्रधानाध्यापक सत्यभामा को नामित किया गया है। सात सदस्यीय तदर्थ समिति को निर्देशित किया गया है कि जनपद फर्रुखाबाद में संघ की नियमावली के अनुसार सदस्यता अभियान चलाते हुए ब्लाक इकाईयों तथा जनपद इकाई के निर्वाचन की प्रक्रिया आरंभ की जाये। बताते चले कि प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विजय बहादुर सेवानिवृत्त होने के बाद संघ के कार्यक्रमों में निष्क्रय थे और न ही शिक्षकों के हित में कोई भी कार्य कर रहे थे। जिसके चलते हुए उन्हे निष्क्रय मान लिया गया और उनका संयोजन भंग कर दिया गया। अब नये सदस्यता अभियान के साथ-साथ ब्लाक स्तर पर इकाईयों का निर्वाचन होगा। नई संयोजक समिति गठित होने की सूचना पाकर निर्देश गंगवार, अश्विनी चतुर्वेदी, राकेश यादव, राजेश कुमार, अमित मिश्रा, मुन्ना लाल यादव, डॉ0 देवेन्द्र यादव, डॉ0 उपेंद्र गंगवार, सुशील माथुर, बलवीर सिंह, रामू यादव, योगेन्द्र कुमार, आकाश पाल, चंद्रकांत दुबे, उजैफ पठान आदि ने संयोजक समिति को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *