फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत को ऊपर से पड़े दबाव के चलते कुछ अंतर से जिताने के बाद सपाइयों का पारा चढ़ गया। जिस पर सपाइयों ने हंगामा शुरु कर दिया। सपा प्रत्यायशी नबल किशोर शाक्य ने कहा कि जब हम अलीगंज से जीत रहे थे, तो हमें हराया क्यों गया। जिस पर परिणाम तुरन्त रोक दिया गया और अलीगंज की रिकाउंटिंग पुन: शुरु करायी गयी।
जानकारी के मंगलवार को सातनपुर में लोकसभा चुनाव की मतगणना शुरु हुई। आखिरी राउंड में जिला निर्वाचन अधिकारी ने करीब २४०८ वोटों से भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत को विजयी घोषित कर दिया। जिस पर सपाई भडक़ गये और हंगामा करने लगे। सपा प्रत्याशी नबल किशोर शाक्य ने कहा कि जब हम अलीगंज से जीत रहे थे, तो हमें वहां से हारा हुआ कैसे दिखाया गया। जिस पर उन्होंने अलीगंज की मतगणना पुन: कराने की मांग की। वहीं जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह ने बताया कि तकनीकी कमी के चलते डिस्प्ले वाली 10 ईवीएम के मतों की गिनती वीवीपैट से की जायेगी। मतगणना के दौरान दस ईवीएम पर परिणाम डिस्प्ले नहीं हो सका। इसके चलते उनकी वीवीपैट से मतों की गिनती की जा रही है। इनमें अलीगंज की चार, कायमगंज की दो, सदर की एक, भोजपुरी की दो और अमृतपुर की एक ईवीएम शामिल है।
दस ईवीएम खराब, वीवीपैट से शुरु हुई गिनती
